scorecardresearch
 

पूर्व पत्रकार ने मारा धक्का और किम कार्दाशियां गिरी जमीन पर

टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दाशियां को पेरिस फैशन वीक में यूक्रेन के पूर्व पत्रकार विटाली सेदिउक ने जमीन पर गिरा दिया. विटाली रेड कारपेट इवेंट्स पर इस तरह के कारनामे पहले भी कर चुके हैं.

Advertisement
X
पेरिस फैशन वीक में किम कार्दाशियन को जब धक्‍का दिया...
पेरिस फैशन वीक में किम कार्दाशियन को जब धक्‍का दिया...

टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दाशियां को पेरिस फैशन वीक में यूक्रेन के पूर्व पत्रकार विटाली सेदिउक ने जमीन पर गिरा दिया. विटाली रेड कारपेट इवेंट्स पर इस तरह के कारनामे पहले भी कर चुके हैं.

Advertisement

किम कार्दाशियन का बिकनी फोटोशूट...

एक वेबसाइट के मुताबि‍क किम और उनके रैपर पति कान्ये वेस्ट गुरुवार को बलमेन शो के लिए पहुंचे थे. वहां उनकी कार को भीड़ ने घेर लिया था, उसी भीड़ में विटाली भी मौजूद था. विटाली ने कान्ये और किम की मां क्रिस जेनर के सामने किम के बाल खींचे और उन्हें  धक्का देकर गिरा दिया.

समंदर किनारे किम कार्दाशियन का हॉट फोटोशूट

हालांकि विटाली से जुड़े एक सूत्र ने इस घटना के बारे कहा है कि, 'विटाली द्वारा किम के बाल खींचने की खबर झूठी है. उन्‍होंने बताया विटाली, किम से सिर्फ गले मिले थे और यही भीड़ उमड़ने का कारण बनी, जिस पर सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें जमीन की ओर धकेल दिया. उस वजह से शायद किम संतुलन खो बैठीं और नीचे की ओर झुक गईं, लेकिन विटाली का मकसद उन्‍हें नुकसान पहुंचाना नहीं था.'

Advertisement
मैगजीन के कवर पेज के लिए फिर न्यूड हुई किम कार्दाशियां

विटाली ने इस साल की शुरुआत में लॉस एंजेलिस में 'मेलफिशेन्‍ट' फिल्म के प्रीमियर पर एक्‍टर ब्रेड पिट पर भी हमला किया था, जिसके लिए उसे 30 दिन की जेल हुई थी.

Advertisement
Advertisement