scorecardresearch
 

लूट में चली गई रियलिटी स्टार किम कार्दाश‍ियां के पति की 45 लाख की 'प्यार की निशानी'

किम कार्दाश‍ियां महंगे कपड़ों और गहनों के लिए फेमस हैं. इसलिए लुटेरों के निशानों पर आईं और देखते ही देखते लाखों के गहने लेकर लुटेरे फरार हो गए. ऐसे में किम ने 45 लाख की वो अंगूठी भी खो दी जो उनके पति ने शादी के बाद बतौर सेकंड इंगेजमेंट रिंग उनको दी थी...

Advertisement
X
किम कार्दाशियां
किम कार्दाशियां

Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दाशियां के लिए रविवार रात बेहद डरावनी थी. उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि वह 'पेरिस फैशन वीक' में हिस्सा लेने जाएंगी और उनके साथ लूटपाट हो जाएगी. खैर अब जब वे संभली हैं तो याद कर रही हैं कि उनसे क्या-क्या लूटा गया.

किम  के यहां से 74 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत के गहनों की लूट हुई है. इनमें वो अंगूठी भी शामिल है जिसकी कीमत करीब 4.5 मिलियन डॉलर यानी 45 लाख रुपये है. ये अंगूठी उन्हें उनके दूसरे पति केन वेस्ट ने दी थी.किम को दुख इस बात का भी है उन्हें यह पिछले महीने ही गिफ्ट में मिली थी, और वह इसे एक महीने भी ठीक से नहीं पहन सकीं. वैसे किम को यह रिंग उनके पति ने सेकेंड इंगेजमेंट रिंग के तौर पर दी थी.

Advertisement

बता दें कि किम के साथ हुई इस वारदात के बाद उनके फैंस सोशल मीडिया पर काफी नाराज दिख रहे हैं. वे सारा गुस्सा किम के बॉडीगार्ड पर निकाल रहे हैं. सब लोग पूछ रहे हैं कि घटना के समय वो कहां थे. जबकि पुलिस का बयान आया है कि जिस समय किम के साथ ये सब हुआ, उस समय उनके प्रमुख बॉडीगार्ड पास्कल डूवियर, किम की बहन कोर्टनी और कैंडल जेनेर के साथ थे, जो उस समय पेरिस के एक नाइटक्लब में पार्टी कर रहे थे.

क्या ये काम पिंक पैंथर्स का है-
वहीं, एक ताजे घटनाक्रम में जब पुलिस ने किम के उस अपार्टमेंट की तलाशी ली, जहां उनके साथ लूटपाट हुई थी तो उन्हें इस घटना में पिंक पैंथर्स नाम के गुट के शामिल होने का शक हुआ है. यह गुट 1984 से अब तक कई सेलेब्रिटीज को अपना शिकार बना चुका है. इसके मेंबर्स पूरी दुनिया में फैले हुए हैं.

क्या है पूरा मामला
रविवार रात किम 'पेरिस फैशन वीक' में हिस्सा लेने अपनी मां क्रिस जेनर और बहन कोर्टनी के साथ पहुंची थीं. उन्हें पेरिस के उनके फ्लैट में बंदूक की नोक पर पांच लोगों ने बंधक बना लिया और लूटपाट की.

ये सब निकल गया होगा किम के हाथ से...
ऐसा माना जा रहा है कि किम ने जो भी गहने  गंवाए, उनकी कीमत 10 मिलियन यूरो हो सकती है. इनमें हीरे की अंगूठी के अलावा हीरे के कई हार, ब्रेसलेट, इयरिंग्स आदि शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement