किम कर्दाशियां की जो न्यूड तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है वो नकली है. यह दावा मशहूर गायिका शेरिल ने किया है. 'फाइट फॉर दिस लव' फेम शेरिल ने अखबार 'द सन' को दिए एक इंटरव्यू में ऐसा कहा है.
शेरिल से जब किम के इस फोटो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह असली है.' शेरिल ने इशारों इशारों में कह दिया है कि शायद इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. शेरिल ने यहां तक कह दिया कि वह ऐसा कभी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं कोई फैसला सुनाने से बचना चाहती हूं, क्योंकि हर किसी की अपनी राय होगी. लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी. मैं ऐसा कर ही नहीं सकती.'
शेरिल वहीं मोहतरमा हैं जिनकी गुलाबों वाली टैटू ने पिछले साल खूब बवाल मचाया था. कमर के निचले हिस्से पर उन्होंने यह टैटू बनवाया है और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की गई थी.
लेकिन अब जब शोबिज स्टार किम की बोल्ड तस्वीरों पर राय मांगी गई तो साफ कह दिया, 'मैं अपने डिजाइनर के सामने भी कपड़े नहीं बदल सकती, जो इतने लंबे अरसे से मेरे साथ है'.