scorecardresearch
 

नकली है किम कर्दाशियां का न्यूड फोटोशूट: शेरिल फर्नांडीज-वर्सीनी

किम कर्दाशियां की जो न्यूड तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है वो नकली है. यह दावा मशहूर गायिका शेरिल ने किया है. 'फाइट फॉर दिस लव' फेम शेरिल ने अखबार 'द सन' को दिए एक इंटरव्यू में ऐसा कहा है.

Advertisement
X
पिछले साल किम के पति काइनी के कॉन्सर्ट में शेरिल और किम ने सहेलियों वाली यह तस्वीर खिंचवाई थी
पिछले साल किम के पति काइनी के कॉन्सर्ट में शेरिल और किम ने सहेलियों वाली यह तस्वीर खिंचवाई थी

किम कर्दाशियां की जो न्यूड तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है वो नकली है. यह दावा मशहूर गायिका शेरिल ने किया है. 'फाइट फॉर दिस लव' फेम शेरिल ने अखबार 'द सन' को दिए एक इंटरव्यू में ऐसा कहा है.

Advertisement

शेरिल से जब किम के इस फोटो के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह असली है.' शेरिल ने इशारों इशारों में कह दिया है कि शायद इस तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. शेरिल ने यहां तक कह दिया कि वह ऐसा कभी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा, 'मैं कोई फैसला सुनाने से बचना चाहती हूं, क्योंकि हर किसी की अपनी राय होगी. लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी. मैं ऐसा कर ही नहीं सकती.'

शेरिल वहीं मोहतरमा हैं जिनकी गुलाबों वाली टैटू ने पिछले साल खूब बवाल मचाया था. कमर के निचले हिस्से पर उन्होंने यह टैटू बनवाया है और इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर की गई थी.

लेकिन अब जब शोबिज स्टार किम की बोल्ड तस्वीरों पर राय मांगी गई तो साफ कह दिया, 'मैं अपने डिजाइनर के सामने भी कपड़े नहीं बदल सकती, जो इतने लंबे अरसे से मेरे साथ है'.

Advertisement
Advertisement