scorecardresearch
 

‘प्रेगनेंसी वेबसाइट’ ने किम करदाशियां को की 2.50 लाख डॉलर की पेशकश

तीन माह की गर्भवती रियलिटी स्टार किम करदाशियां को एक ‘प्रेगनेंसी वेबसाइट’ होस्ट करने के लिए 2,50,000 डॉलर की पेशकश की गई है.

Advertisement
X
किम करदाशियां
किम करदाशियां

Advertisement

तीन माह की गर्भवती रियलिटी स्टार किम करदाशियां को एक ‘प्रेगनेंसी वेबसाइट’ होस्ट करने के लिए 2,50,000 डॉलर की पेशकश की गई है.

‘डेली मेल’ की खबर के अनुसार, अपने प्रेमी कान्ये वेस्ट के पहले बच्चे को जन्म देने वाली 32 वर्षीय करदाशियां को अमेरिकी फिल्म निर्माता डेविड डी ने ‘माईप्रेगनेंसी डॉट कॉम’ की ओर से यह पेशकश की थी .

बाद में डेविड ने कहा कि करदाशियां को सिर्फ वेबसाइट के साथ सौदा करने पर 2,50,000 डॉलर मिल रहे हैं और वेबसाइट को उनके माध्यम से प्रतिमाह 1,00,000 डॉलर कमाने का मौका मिलेगा.

Advertisement
Advertisement