हॉलीवुड अभिनेत्री किम कर्दाशियां ने एक बार फिर अपनी न्यूड फोटो खींची है. रिएलिटी टीवी स्टार किम ने सोमवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक न्यूड सेल्फी शेयर की.
एक वेबसाइट के मुताबिक, रिएलिटी टीवी स्टार ट्विटर पर शेयर की गई तस्वीरों में पूरी तरह न्यूड दिखाई दे रही थीं. उन्होंने अपने शरीर के केवल कुछ हिस्सों को छिपाया हुआ था. किम ने अपनी यह तस्वीर एक सजावटी बाथरूम के शीशे में खींची थी.
किम ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा , 'जब आप इस प्रकार होते हैं कि आपके पास पहनने को कुछ नहीं है.' किम तस्वीर में ब्लॉन्ड बालों में दिखाई दे रही हैं.
यह पहला मौका नहीं है, जब किम सेल्फी के जरिए चर्चा में आई हैं. पिछले साल दिसंबर में किम और उनके पति वेस्ट कान्ये के घर में उनके दूसरे बच्चे सेंट का जन्म हुआ था और उनकी बेटी नॉर्थ को अपना छोटा भाई मिला था.