scorecardresearch
 

'कीपिंग अप विद द कार्दाशियन' शो छोड़ सकती हैं किम

फेमस सिलेब्रिटी किम कार्दाशि‍यां  रियलिटी टीवी शो 'कीपिंग अप विद द कार्दाशियंस' को छोड़ने की सोच रही हैं. किम अपने पति रैपर केन्ये वेस्ट की सलाह के बाद इस शो से किनारा करने चाहती हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक केन्ये नहीं चाहते कि किम काम करें, वह चाहते हैं कि किम इस रियलिटी शो को छोड़ दें.

Advertisement
X
किम कार्दाशि‍यां
किम कार्दाशि‍यां

फेमस सिलेब्रिटी किम कार्दाशि‍यां  रियलिटी टीवी शो 'कीपिंग अप विद द कार्दाशियंस' को छोड़ने की सोच रही हैं. किम अपने पति रैपर केन्ये वेस्ट की सलाह के बाद इस शो से किनारा करने चाहती हैं. एक वेबसाइट के मुताबिक केन्ये नहीं चाहते कि किम काम करें, वह चाहते हैं कि किम इस रियलिटी शो को छोड़ दें.
किम कार्दाशियन का बिकनी फोटोशूट...

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक  केन्ये अपनी जिंदगी को निजी तरीके से जीना चाहते हैं और मानते हैं कि ऐसा करने से किम भी बेहतर महसूस करेंगी. अब मॉडल एक्ट्रेस किम भी धीरे-धीरे इस बारे में सोचने लगी हैं.

सूत्र ने बताया कि शो छोड़ने का फैसला किम के लिए मुश्किल होगा क्योंकि इस शो के जरिए ही किम कार्दाशियां फेमस हुईं है और यह कहा जाना भी गलत नहीं होगा कि इस शो से होने वाली आमदनी पर किम की फैमिली निर्भर है.
समंदर किनारे किम कार्दाशियन का हॉट फोटोशूट
 

Advertisement
Advertisement