अपनी ड्रेस और मेनटेन बॉडी के लिए जानी जाने वाली किम कार्दशियां फिर से चर्चा में हैं. अपने फैन्स के लिए किम ने नया लुक अपनाया है. किम कार्दशियां ने हाल ही में सफेद कराए बालों को हल्की सी शेड दी.
खबर है कि हाल ही में किम कार्दशियां जब पेरिस के एक सैलून में तीन घंटे बिताने के बाद बाहर निकलीं तो वो अपने सफेद बालों के साथ फर में नजर आईं. किम के सैलून में होने की खबर मिलते ही उनके फैन्स ने उन्हें घेर लिया. काफी मशक्कत के बाद किम को सैलून से बाहर निकाला जा सका.
किम कार्दशियां बाल सफेद करवाने के बाद ट्रीटमेंट के लिए फिर सैलून से गई थीं. किम ने इसी हफ्ते पेरिस फैशन वीक में डेब्यू किया था, जिसमें वो नई लुक में नजर आईं थीं.