सामाजिक हस्ती किम कार्दाशियन कहती हैं कि पिछले माह हवाई यात्रा के दौरान विमान में उनकी बेटी नॉर्थ नस्लीय टिप्पणी की शिकार हुई. वेबसाइट 'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, विमान की बिजनेस क्लास में सफर करते समय रियलिटी टेलीविजन स्टार किम की एक साल की बेटी पर एक महिला कथित तौर पर चिल्ला पड़ी. कर्दशियां मशहूर रैपर कान्ये वेस्ट की पत्नी हैं.
टेलीविजन रियलिटी शो 'कीपिंग अप विद कार्दाशियन' की नई कड़ी के पूर्वावलोकन में अपनी बहन कोल से बात करते हुए किम ने उस घटना को याद किया और बताया, 'मेरी आंख लग गई थी. मेरी नींद महिला की चीख, 'कान्ये वेस्ट की बेटी!' से खुली. वह औरत मेरी बेटी पर चिल्ला रही है, मैं जाग पड़ी.' इस पर कोल ने कहा, 'मैंने उसके मुंह पर मुक्का जड़ दिया होता.' किम ने उत्तर दिया, 'नहीं हम विमान में थे. मैं ऐसा करना चाहती थी.' किम की मां क्रिस जेनेर ने बाद में कड़ी में कोल को उस वाकयुद्ध के बारे में और बातें बताईं.