scorecardresearch
 

किम कार्दाशियन ने बिकनी पहन दिखाया अपना 'Baby Bump'

किन कार्दाशियन मां बनने वाली हैं और उन्होंने बिकनी पहन कर बेबी बम्प अपने चाहने वालों को भी दिखाए. पिछले सप्ताह छुट्टियों पर मिस्र गईं किम बरगंडी कलर की बिकनी में नजर आईं जिसमें उनके बेबी बम्प साफ दिखाई दे रहे थे.

Advertisement
X

किन कार्दाशियन मां बनने वाली हैं और उन्होंने बिकनी पहन कर बेबी बम्प अपने चाहने वालों को भी दिखाए. पिछले सप्ताह छुट्टियों पर मिस्र गईं किम बरगंडी कलर की बिकनी में नजर आईं जिसमें उनके बेबी बम्प साफ दिखाई दे रहे थे.

Advertisement

यूएस वीकली के कवर पेज पर किम बिकनी में अपनी बेबी बम्प का शो ऑफ करती नजर आईं. 7 महीने की प्रेगनेंट किम इस फोटो में स्वस्थ दिखाई दे रही हैं और अपनी बॉडी के साथ काफी कंफर्टेबल भी लग रही हैं.

किम का पिछले कुछ दिनों में उनकी बॉडी को लेकर काफी मजाक बनाया गया है. प्रेगनेंसी के दौरान टाइट कपड़े पहनने को लेकर किम के ऊपर कई जोक्स भी बनाए गए. किम अपने फिगर के लिए काफी मशहूर हैं.

बिकनी में जिस तरह से किम नजर आ रही हैं ऐसा कोई कारण समझ नहीं आता कि उन्हें अपना फिगर कवर करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement