किम कार्दशियां ने लाल बिकिनी पहन मेक्सिको में छुट्टियों की तस्वीरें फैन्स के साथ ट्विटर पर शेयर की. बिकिनी में किम का फिट फिगर देख उनके फैन्स बहुत खुश हुए.
off to an intense workout. Can't seem to shake this last 15-20 lbs of baby weight. no more excuses. my baby is 1 years old! UGH
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) August 5, 2014
wish me luck on the dieting...its soooo hard for me!
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) August 5, 2014
दो सप्ताह पहले किम ने ट्विटर पर अपने वजन को लेकर परेशानी जताई थी, लेकिन बिकिनी में उनके इस फिगर को देख तो बिल्कुल नहीं लग रहा कि उन्हें वजन की कोई चिंता होनी चाहिए.
ट्विटर पर किम ने लिखा था कि बेबी होने के बाद बढ़े वजन को कुछ और कम करना चाहती हूं.
किम ने बहुत जोर-शोर से वजन घटाना भी शुरू कर दिया है. वह वर्कआउट के साथ-साथ डाइटिंग भी कर रही हैं.
किम और कैने वेस्ट वीकेंड के लिए मेक्सिको गए हैं.
उनके साथ उनकी अस्टिेंट स्टेफनी भी गई हैं, जिन्हें तस्वीरों में किम के साथ देखा जा सकता है.
पैडल बोर्डिंग के दौरान ही किम की ये खूबसूरत तस्वीरें ली गई हैं, जिसमें बैलेंस बनाते-बनाते वो और स्टेफनी पानी में गिर गए.