scorecardresearch
 

किम ने मेक्सिको में छुट्टियों की तस्‍वीरें फैन्‍स के साथ ट्विटर पर शेयर की

किम कार्दशियां ने लाल बिकिनी पहन मेक्सिको में छुट्टियों की तस्‍वीरें फैन्‍स के साथ ट्विटर पर शेयर की. बिकिनी में किम का फिट फिगर देख उनके फैन्‍स बहुत खुश हुए.

Advertisement
X
किम कार्दशियां
किम कार्दशियां

किम कार्दशियां ने लाल बिकिनी पहन मेक्सिको में छुट्टियों की तस्‍वीरें फैन्‍स के साथ ट्विटर पर शेयर की. बिकिनी में किम का फिट फिगर देख उनके फैन्‍स बहुत खुश हुए.

Advertisement

 

 

दो सप्‍ताह पहले किम ने ट्विटर पर अपने वजन को लेकर परेशानी जताई थी, लेकिन बिकिनी में उनके इस फिगर को देख तो बिल्‍कुल नहीं लग रहा कि उन्‍हें वजन की कोई चिंता होनी चाहिए.

ट्विटर पर किम ने लिखा था कि बेबी होने के बाद बढ़े वजन को कुछ और कम करना चाहती हूं.

किम ने बहुत जोर-शोर से वजन घटाना भी शुरू कर दिया है. वह वर्कआउट के साथ-साथ डाइटिंग भी कर रही हैं.

किम और कैने वेस्‍ट वीकेंड के लिए मेक्सिको गए हैं.

उनके साथ उनकी अस्टिेंट स्‍टेफनी भी गई हैं, जिन्‍हें तस्‍वीरों में किम के साथ देखा जा सकता है.


पैडल बोर्डिंग के दौरान ही किम की ये खूबसूरत तस्‍वीरें ली गई हैं, जिसमें बैलेंस बनाते-बनाते वो और स्‍टेफनी पानी में गिर गए.

Advertisement

Live TV

Advertisement
Advertisement