किम कर्दाशियां हॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार्स से में एक हैं. किम को उनके रियलिटी टीवी शोज के साथ-साथ विवादित सेक्स टेप के लिए भी जाना जाता है. 2007 में किम कर्दाशियां का एक सेक्स टेप इंटरनेट पर वायरल हो गया था. इस वीडियो में उन्हें उनके एक्स बॉयफ्रेंड Ray J के साथ देखा गया था. इसी सेक्स टेप ने किम को दुनियाभर में फेमस किया था. हालांकि किम कर्दाशियां को बहुत कुछ सुनना भी पड़ा था. अब किम के छह साल के बेटे सेंट वेस्ट (Saint West) ने गलती से इस सेक्स टेप की एक झलक देख ली है.
किम के बेटे ने देखा सेक्स टेप
कुछ दिन पहले ही किम कर्दाशियां का नया शो The Kardashians लॉन्च हुआ है. यह शो किम और उनके परिवार के बारे में हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में किम के बेटे सेंट को अपने आईपैड पर रोब्लॉक्स खेलते देखा गया. इस खेल के दौरान से सेंट ने किम की फेमस रोने वाली मीम देखी. इस मीम में किम की सेक्स टेप के कुछ सीन्स दिए गए थे.
इस बारे में बात करते हुए किम कर्दाशियां ने कहा, 'वो क्लिकबेट था जिसमें दिया हुआ था कि अगर आप इसपर क्लिक करोगे तो एक नई सेक्स टेप आएगी. अगर मेरा बेटा थोड़ा और बड़ा होता और उसे पढ़ना आता तो मेरी जान ही निकल गई होती. लेकिन मैं अंदर से मर गई हूं.'
पति Nick Jonas संग लॉन्ग ड्राइव पर निकलीं Priyanka Chopra, आलिया के गाने को किया एन्जॉय
सेक्स टेप से मुश्किलों में फंसी थीं किम
2007 में इस सेक्स टेप के रिलीज होने के बाद किम कर्दाशियां को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. उन्होंने विविड एंटरटेनमेंट नाम की एक एडल्ट प्रोडक्शन कंपनी के खिलाफ केस किया था. किम का इल्जाम था कि इस कंपनी ने उनकी सेक्स टेप को इंटरनेट पर डाला है. बाद में कंपनी ने किम कर्दाशियां के इस मामले को लेकर समझौता कर लिया था.
2019 में एक इंटरव्यू में किम से पूछा गया था कि वह इस मामले को अपने बच्चों को कैसे समझाएंगी. तब किम कर्दाशियां ने कहा था, 'मुझे लगता है कि मैं उनके साथ ईमानदारी से बात करूंगी और असलियत उन्हें बताऊंगी. आप बस यही कर सकते हो.'
सेक्स टेप की वजह से हुई करोड़ों की कमाई
कुछ दिनों पहले Kevin Blatt नाम के सेक्स टेप ब्रोकर ने दावा किया था कि किम कर्दाशियां ने अपने इस सेक्स टेप से 20 मिलियन डॉलर्स यानी लगभग 152 करोड़ रुपये कमाए थे. उन्होंने यह भी कहा था कि Ray J संग बने इस वीडियो के फाइनल कट से कुछ सबसे बोल्ड सीन्स को डिलीट कर दिया गया था.