scorecardresearch
 

स्विमसूट में टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट कर Kim Kardashian ने बढ़ाया टेम्प्रेचर, ग्लैम लुक देख कहेंगे Wow

किम स्पोर्ट्स मैगजीन की कवर गर्ल बनकर काफी एक्साइटेड हैं. ये शूट जनवरी में हुआ था, इसे सीक्रेट रखना किम के लिए काफी मुश्किल रहा था. किम कर्दाशियां कभी बिकिनी तो कभी स्विमसूट में नजर आ रही हैं. तस्वीरों में किम का बोल्ड लुक देखने को मिलता है.

Advertisement
X
किम कर्दाशियां
किम कर्दाशियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • किम कर्दाशियां की ग्लैमरस तस्वीरें
  • हॉलीवुड सेलेब्रिटी हैं किम कर्दाशियां
  • मैगजीन के लिए किम कर्दाशियां का शूट

रियलिटी टीवी स्टार और बिजनेसवूमन किम कर्दाशियां ने एक बार फिर सिजलिंग अदाओं से फैंस का दिल धड़काया है. किम कर्दाशियां एक स्पोर्ट्स मैगजीन के स्विमसूट इश्यू 2022 की कवर गर्ल बनी हैं. 

Advertisement

किम कर्दाशियां का ग्लैम लुक
किम कर्दाशियां ने मैगजीन के कवर पर अपनी ग्लैमरस तस्वीरों से कहर बरपा दिया है. मैगजीन फोटोशूट की इन स्विमसूट तस्वीरों को किम ने इंस्टा पर शेयर किया है. फोटोज में किम के ग्लैमरस लुक की जितनी तारीफ की जाए वो कम है. तस्वीरों में किम कर्दाशियां का बोल्ड लुक देखने को मिलता है. पानी में सेंसुअस पोज देते हुए किम हर तस्वीर में आग लगा रही है.

Sailesh Lodha to quit Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 'तारक मेहता' को अलविदा कहेंगे शैलेष लोढ़ा, बंद की शूटिंग! मेकर्स से किस बात पर नाराज?

किम कर्दाशियां कभी बिकिनी तो कभी स्विमसूट में नजर आ रही हैं. किम पानी में तैरते हुए पोज दे रही हैं तो कभी बाइक में बैठे बॉस लेडी स्वैग दिखा रही हैं. किम की इन तस्वीरों को जो भी देखें वो उनकी अदाओं को देख दीवाना ही हो जाए. किम कर्दाशियां की तस्वीरों का सबसे बड़ा हाईलाइट है उनकी टोन्ड बॉडी. हमेशा की तरह किम परफेक्ट बॉडीशेप में दिख रही हैं. किम की फिगर फैंस को फिटनेस के लिए इंस्पायर करती है. वैसे कहना पड़ेगा कि स्पोर्ट्स मैगजीन के फोटोशूट के लिए किम एक परफेक्ट पर्सनैलिटी हैं. किम की ये स्पोर्टी तस्वीरों देख आप भी हमसे सहमत होंगे. 

Advertisement

Cannes 2022 से दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक आउट, शॉर्ट शिमरी ड्रेस में लगीं गॉर्जियस डीवा

किम स्पोर्ट्स मैगजीन की कवर गर्ल बनकर काफी एक्साइटेड हैं. ये शूट जनवरी में हुआ था, इसे सीक्रेट रखना किम के लिए काफी मुश्किल रहा था. जहां ये फोटोशूट हुआ वो प्लेस किम का फेवरेट है. किम का ये स्पोर्टी फोटोशूट Dominican Republic में हुआ है. किम की इन तस्वीरों पर फैंस फायर, हार्ट  इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. तस्वीरों को एक यूजर ने आइकॉनिक बताया तो दूसरे ने ढेर सारा प्यार लुटाया है.

वैसे सच में इस फोटोशूट के लिए किम की तारीफ तो बनती है.

Advertisement
Advertisement