किम कर्दाशियां (Kim Kardashian) एक बिजनेसवुमन के साथ-साथ सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं. किम को अपने रिस्की फैशन सेंस के लिए जाना जाता है. फैशन के लिए वह कुछ भी कर सकती हैं. ऐसे में किम अकसर ही कोई ना कोई कारनामें करती ही रहती हैं. हाल ही में किम कर्दाशियां ने अपनी सेहत को लेकर बड़ा खुलासा किया है. किम ने बताया कि वो सोरियाटिक आर्थराइटिस (psoriatic arthritis) से जूझ रही हैं. किम ने बताया कि मेट गाला 2022 (Met Gala 2022) के लिए मर्लिन मुनरो (Marilyn Monroe) कि जो आइकॉनिक ड्रेस उन्होंने पहनी थी, उसकी वजह से उनके साथ क्या हुआ है.
ड्रेस में फिट होने के लिए ली स्ट्रिक्ट डाइट
किम कर्दाशियां ने खुद इस बात का खुलासा किया कि उन्हें rheumatologist से दिखाना पड़ा, क्योंकि उनकी सोरियासिस की तकलीफ हद से ज्यादा बढ़ गई थी. किम ने बताया कि वो एक स्ट्रिक्ट डाइट पर थीं, जिसके तहत वो स्टेरॉइड्स ले रही थीं. इस वजह से उनकी पूरी बॉड़ी में अकड़न होने लगी. किम अपने हाथ तक नहीं हिला पा रही थी. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर से कनसल्ट करना पड़ा. किम बहुत घबरा गई थीं. उन्होंने मीट खाना छोड़ दिया. अब जाकर कहीं उन्हें राहत मिली है.
मेट गाला के लिए पहनी थी मर्लिन की ड्रेस
किम कर्दाशियां ने मेट गाला 2022 इवेंट के लिए हॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं मर्लिन मुनरो की आइकॉनिक ड्रेस को चुना था. ये ड्रेस उनके फिगर के हिसाब से छोटे साइज की थी. किम ने इसी ड्रेस के लिए कड़ी डाइट ली थी, जिसके बाद कम समय में ही उन्होंने अपना लगभग 8 किलो वजन घटा लिया था. इवेंट में किम कर्दाशियां इसी आइकोनिक ड्रेस में अपनी फिगर को फ्लॉन्ट करती नजर आई थी. आपको याद दिला दें कि किम को मर्लिन की इस ड्रेस के लिए काफी ताने भी सुनने पड़े थे.
मर्लिन मुनरो की आइकॉनिक शिमरी ड्रेस का रखरखाव करने वाले आउटलेट ने किम के रिक्वेस्ट करने पर उन्हें ये ड्रेस किराए पर दी थी. लेकिन बाद में किम कर्दाशियां पर आरोप लगे कि उन्होंने ड्रेस को ठीक से कैरी नहीं किया, जिस वजह से वो कई जगह से कट-फट गई थी. इस बात को प्रूव करने के लिए आउटलेट ने कई तस्वीरें भी सबूत के तौर पर जारी की थी. इसके बाद कई लोगों का गुस्सा किम फूट पड़ा था.
लगता है ये ड्रेस किम कर्दाशियां के लिए लकी साबित नहीं हुई. तभी तो मॉडल को लोगों के ताने और गुस्सा झेलना पड़ा और फिर वह सोरियाटिक आर्थराइटिस जैसी बीमारी का शिकार भी हो गईं.