scorecardresearch
 

रेप के डर से कांप गई थीं कि‍म, निजी तस्वीरें हो सकती हैं लीक

किम कार्दाशियां के साथ हुई लूटपाट का पूरा घटनाक्रम अब सामने आ गया है. बतौर किम, उन्हें पूरे समय यह लगता रहा कि वे पांच लुटेरे उनका सामूहिक रेप कर सकते हैं.

Advertisement
X
किम कार्दाशियां
किम कार्दाशियां

Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दाशियां के साथ पेरिस के उनके फ्लैट पर रविवार रात जो लूटपाट हुई अब उसका सिलसिलेवार घटनाक्रम सामने आया है. किम ने पुलिस को यह सारी जानकारी दी है.

क्या हुआ था उस रात
किम पेरिस के अपने दो स्टोरी लग्जरी अपार्टमेंट में सो रही थीं. तभी कुछ लोग उनके घर में घुसे. किम कुछ समझ पातीं तभी वे उनके बेडरूम में पहुंचे और उनके हाथ से फोन छीन लिया. किम ने देखा कि वे पूरे पांच हैं. उस समय किम की दोस्त सिमोन हराउच भी उनके घर में नीचे के बेडरूम में थीं. सिमोन ने किसी तरह खुद को बेडरूम में बंद कर लिया और किम के पर्सनल बॉडीगार्ड पास्कल डूवियर को फोन किया, जो उस समय कार्टनी और केंडल के साथ एक नाइटक्लब में थे.

किम बेहद डरी हुई थीं और उन्होंने लुटेरों से अपने जीवन की भीख मांगनी शुरू कर दी. वे गिड़गिड़ाईं, 'मेरे दो बच्चे हैं, प्लीज मुझे छोड़ दो'. पुलिस की यूनिफार्म में आए लुटेरों ने किम के हाथ और पैर बांध दिए और उन्हें बाथटब में ले जाकर छोड़ दिया. वे सभी लोग फ्रेंच में बात कर रहे थे और किम को किसी की भाषा समझ नहीं आ रही थी. बस वे इतना ही समझ सकीं, 'रिंग-रिंग'.

Advertisement

इसके बाद वे सभी किम के 20 कैरेट की अंगूठी तलाशने लगे, जो उन्हें उनके पति ने दी थी. जब उन्हें अंगूठी नहीं मिली तो उन्होंने किम से पूछा और डरी हुई किम ने एक बार में ही अंगूठी निकालकर उन्हें दे दी. वे लोग किम का ज्वेलरी बॉक्स, दो स्मार्ट फोन लेकर वहां से चले गए.

उनके जाने के दो मिनट के बाद ही किम का बॉडीगार्ड पास्कल वहां पहुंच गया. किम के पूर्व बॉडीगार्ड स्टीच स्टेनुलिस का कहना है कि यह काम किसी अंदरूनी व्यक्त‍ि का ही हो सकता है. कयास इस बात के भी लगाए जा रहे हैं कि किम के जो दो स्मार्ट फोन लुटेरे ले गए हैं उसमें किम की अनदेखी तस्वीरें, वीडियो और अन्य जानकारियां, पब्‍िलक हो सकती हैं.

किम को क्या डर सता रहा था
किम को यह डर था कि कहीं लुटेरे उनका बलात्कार ना करें. किम ने बताया कि लूट से पहले उनके हाथ-पांव को टेप से बांध दिया गया था. पांच आदमियों को सामने देखकर किम बेहद डर गईं और  उन्हें लगा कि कहीं वे उनका गैंग रेप न कर दें.

क्या है पूरा मामला
रविवार रात किम 'पेरिस फैशन वीक' में हिस्सा लेने अपनी मां क्रिस जेनर और बहन कोर्टनी के साथ पहुंची थीं. फिर वे पेरिस के अपने अपार्टमेंट में चली गई थीं. वहां बंदूक की नोक पर पांच लोगों ने उन्हें बंधक बनाया और लूटपाट की.

Advertisement
Advertisement