scorecardresearch
 

ऐलेन डीजेनरेस के शो में आइस बकेट चैलेंज के लेते हुए किम की Selfie

सेल्‍फी क्‍वीन किम कार्दाशियां ने ऐलेन डीजेनरेस के शो में आइस बकेट चैलेंज लिया, वो भी सेल्‍फी लेते हुए. ये एपीसोड अगले सप्‍ताह दिखाया जाएगा, लेकिन ऐलेन ने इस एपीसोड का टीजर पेश करके सबको हैरान कर दिया.

Advertisement
X
किम कार्दाशियां
किम कार्दाशियां

सेल्‍फी क्‍वीन किम कार्दाशियां ने ऐलेन डीजेनरेस के शो में आइस बकेट चैलेंज लिया, वो भी सेल्‍फी लेते हुए. ये एपीसोड अगले सप्‍ताह दिखाया जाएगा, लेकिन ऐलेन ने इस एपीसोड का टीजर पेश करके सबको हैरान कर दिया.

Advertisement

इस टीजर में दिख रहा है कि आइस बकेट चैलेंज के दौरान किम सेल्‍फी ले रही हैं. किम व्‍हाइट जैकेट और खुले बालों में बहुत खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में दिख रहा है कि जैसे-जैसे ऐलेन आइस बकेट को लेकर किम की ओर बढ़ रहे हैं, वैसे किम के मुंह से जोर से चीख निकलती है, लेकिन वह सेल्‍फी लेना नहीं छोड़ती है.

किम अपने मुंह में हाथ रखते हुए कहती हैं, 'ओ माय गॉड! ये जो मेरे साथ हो रहा है, मैं वो नहीं देख सकती हूं.' इसके बाद ऐलेन पूछते हैं- रेडी? और उसके बाद बर्फ से भरी बाल्‍टी किम के ऊपर उड़ेलते हैं और उनके फैन्‍स की तालियां बजाने की और चीखने की आवाजें आती हैं. वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें:

Advertisement
Advertisement