scorecardresearch
 

किम कर्दशियां और केनी वेस्ट ने बेटे का नाम 'सेंट' रखा

फेमस रियलटी स्टार किम कर्दशियां और उनके रैपर पति केनी वेस्ट ने अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम रख दिया है.

Advertisement
X
किम कर्दशियां
किम कर्दशियां

फेमस रियलटी स्टार किम कर्दशियां और उनके रैपर पति केनी वेस्ट ने अपने न्यू बॉर्न बेबी का नाम रख दिया है. किम और केनी के बेटे का नाम सेंट रखा गया है.

Advertisement

पिछले दिनों गॉसिप्स थी कि किम और केनी अपने बेटे का नाम ईस्टन रखेंगे. साथ ही ऐसे भी कयास लगाए गए कि बच्चे का नाम साउथ वेस्ट रखा जाएगा. फिलहाल मॉम किम ने इन सभी अटकलों पर फुलस्टॉप लगा दिया है. एक हॉलीवुड वेबसाइट की खबर के मुताबिक, किम कर्दशियां के बेटे का नाम, किम की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक पोस्ट में बताया गया. किम ने 5 दिसंबर को अपनी वेबसाइट पर बेटा होने की खुशी जाहिर की थी. किम ने हसबेंड का हाथ थामे हुए एक फोटो पोस्ट करते हुए लिखा था कि, केनी और मुझे बेबी बॉय हुआ है. किम और केनी की एक बेटी नॉर्थ वेस्ट भी है.

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement