रिएलिटी टेलीविजन स्टार किम कार्दाशियन को वेबसाइट 'बिंग डॉट कॉम' ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा बार खोजी गई हस्तियों की सूची में पहला स्थान दिया है.
पिछले वर्ष इस स्थान पर गायक जस्टिन बीबर थे. वेबसाइट 'कांटेक्टमूयजिक डॉट कॉम' के मुताबिक बीबर इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं जबकि गायिका रिहाना, सेलेना गोमेज, निकी मिनाज और टेलर स्वीफ्ट शीर्ष दस हस्तियों में शामिल हैं.
बेयोंसे और जे-जेड के बच्चे के जन्म लेने की खबर, जेसिका सिम्पसन की बेटी मैक्सवेल का जन्म और व्हिटनी ह्युसटन के निधन को भी इस सूची में विशेष स्थान दिया गया है.
अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव, लंदन ओलंपिक और दक्षिण कोरियाई रैपर पीएसवाई का गैंगनम स्टाइल संगीत वीडियो सबसे ज्यादा चर्चित समाचारों की सूची में दर्ज किया गया.