हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दाशियां को पेरिस के एक होटल में बंधक बनाया गया. किम 'पेरिस फैशन वीक' में हिस्सा लेने अपनी मां क्रिस जेनर और बहन कोर्टनी के साथ पहुंचीं.
एक वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक किम के स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'रविवार रात उन्हें पेरिस के एक होटल में बंदूक की नोक पर दो लोगों ने बंधक बना
लिया. दोनों लोग चेहरे पर नकाब लगाए हुए थे और पुलिस की ड्रेस पहने हुए थे. किम के साथ बुरा बर्ताव किया गया लेकिन उन्हें किसी भी तरह के
नुकसान पहुंचाए जाने की खबर नहीं है.'
बंदूकधारी लुटेरों से किम ने गुहार लगाई कि भगवान के लिए मेरे बच्चों की खातिर मुझे छोड़ दो. पुलिस के मुताबिक, किम को बंधक बनाकर उनसे 74 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की ज्वैलरी लूटी गई. इस ज्वैलरी में उनकी दूसरी इंगेजमेंट की 15 कैरेट की डायमंड रिंग और नेकलेस भी शामिल है. बता दें कि किम का बॉडीगार्ड उस समय उनके साथ नहीं था.
बता दें कि रविवार रात को किम के पति कान्ये वेस्ट न्यूयॉर्क में मीडोज फेस्टिवल में थे. उन्हें वहां 'फैमिली इमरजेंसी' की सूचना मिली, इस पर वह तुरंत फेस्टिवल से उठकर चले गए.