scorecardresearch
 

क्या किम रखेंगी अपने बच्चे का नाम साउथ?

रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां वेस्ट और रैपर केनी वेस्ट अपने होने वाले बच्चे का कोई पारंपरिक नाम रखना चाहते हैं.

Advertisement
X
किम कर्दाशियां वेस्ट और रैपर केनी वेस्ट
किम कर्दाशियां वेस्ट और रैपर केनी वेस्ट

रिएलिटी टीवी स्टार किम कर्दाशियां वेस्ट और रैपर केनी वेस्ट अपने होने वाले बच्चे का कोई पारंपरिक नाम रखना चाहते हैं. वेबसाइट 'Femalefirst.co.uk' के अनुसार, किम और केनी पहले से एक दो साल की बेटी नॉर्थ के माता-पिता हैं और जल्द ही दोनों दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं.

Advertisement

सूत्रों का कहना है कि इस बार दोनों बच्चे का नाम साउथ, ईस्ट या ईस्टन रख सकते हैं. उनकी पहली संतान का नाम नॉर्थ है.

एक सूत्र ने मनोरंजन समाचार वेबसाइट 'TMZ' को बताया कि किम और केनी ने पहली संतान का नाम नॉर्थ इसलिए चुना था, क्योंकि यह चारों दिशाओं में शक्ति का सूचक है, जो नक्शे में हमेशा ऊपर की तरफ इशारा करता है.

हालांकि सूत्र का यह भी कहना है कि किम-केनी अपने दूसरे बच्चे का कोई पारंपरिक नाम रखना चाहते हैं, जिसमें उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम शामिल हो, जैसे किम के मरहूम पिता रॉबर्ट या केनी की मरहूम मां डोंडा के नाम का अंश.

इनपुट :IANS

Advertisement
Advertisement