हॉलीवुड रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां का बेबी फैट फिलहाल एकदम गायब होता नजर आ रहा है. थाईलैंड के फुकेट में छुट्टियां मना रहीं किम अपनी पुरानी छरहरी काया में दिखीं. 'सुपर हॉट' बिकिनी पहन कर किम ने अपने फिगर को जमकर फ्लॉन्ट भी किया.
मां बनने के बाद किम का वजन काफी बढ़ गया था जिसे कम करने और अपने पुराने बॉडी शेप में लौटने के लिए उन्होंने काफी मेहनत की. अब ये मेहनत रंग लाती नजर आ रही है. पिछले हफ्ते ही किम लग्जीरियस इनिआला बीच हाउस में ब्लैक बिकिनी में नजर आई थीं.
इससे पहले भी वो मां बनने के बाद बिकिनी पहन चुकी हैं, लेकिन इस बार उनकी छरहरी काया काफी साफ नजर आई. पिछले साल 15 जून को बेटी को जन्म देने वाली किम इस बिकिनी में काफी कंफर्टेबल नजर आईं.
इन दिनों किम थाईलैंड में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने पहुंची हैं और जमकर इस ब्रेक का लुत्फ भी उठा रही हैं.