scorecardresearch
 

प्यार बढ़ाने के लिए अकेले में योग क्लास ले रहे किम कार्दाशियां, कान्ये वेस्ट

टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दाशियां और उनके रैपर पति कान्ये वेस्ट योग के जरिए अपने वैवाहिक जीवन को और मजेदार बना रहे हैं.

Advertisement
X
किम कार्दाशियां और कान्ये वेस्ट
किम कार्दाशियां और कान्ये वेस्ट

टीवी रियलिटी स्टार किम कार्दाशियां और उनके रैपर पति कान्ये वेस्ट योग के जरिए अपने वैवाहिक जीवन को और मजेदार बना रहे हैं. वेबसाइट 'dailystar.co.uk' के अनुसार, वे कान्ये वेस्ट को शांत बनाए रखने के लिए योग की क्लास ले रहे हैं और अपनी जिंदगी में प्यार बढ़ाने के लिए इसे अकेले में कर रहे हैं.

Advertisement

एक सूत्र ने कहा, 'कार्दाशियां जानती हैं कि कान्ये वेस्ट गुस्से वाले हैं और उन्हें गुस्से पर नियंत्रण रखने में दिक्कत होती है, इसलिए उन्होंने सलाह दी कि वे साथ मिलकर योगा करें और संभवत: अपने दिमाग को शांत रखने के लिए ध्यान लगाएं.'

सूत्र ने कहा, 'अपने घर पर एक निजी ट्रेनर के साथ योग के दूसरे सेशन के बाद कार्दाशियां ने कान्ये वेस्ट को सलाह दी कि वे दोनों बिना कपड़ों के योगा करें. योग न केवल कान्ये वेस्ट को अधिक शांत और प्रसन्नचित बना रहा है, बल्कि उनके वैवाहिक जीवन को भी और मजेदार बना रहा है.'

Advertisement
Advertisement