scorecardresearch
 

अनफिट ड्रेस पहन एक इवेंट पर पहुंची किम कार्दाशियन

बात जब फैशन की होती है, तो रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन का नाम टॉप की ह‍स्त‍ियों में आता है. लेकिन हाल ही में लॉस एंजेलिस के 'काउंटी म्यूजियम ऑफ आर्ट' के एक इवेंट में किम की ड्रेस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. क्योंकि उनकी ड्रेस अनफिट लग रही थी.

Advertisement
X
Kim Kardashian
Kim Kardashian

बात जब फैशन की होती है, तो रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन का नाम टॉप की ह‍स्त‍ियों में आता है. लेकिन हाल ही में लॉस एंजेलिस के 'काउंटी म्यूजियम ऑफ आर्ट' के एक इवेंट में किम की ड्रेस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. क्योंकि उनकी ड्रेस अनफिट लग रही थी.

Advertisement

किम ने इस इवेंट में नीले रंग का गाउन पहन रखा था. जो की कमर से लेकर नीचे तक तो फिट था, लेकिन कमर से ऊपरी हिस्से में ढीला था, जो देखने में अनफिट-सा लग रहा था.

गाउन के एक कंधे पर स्पेगैटी स्ट्रैप थी और दूसरी ओर पूरी स्ट्रैप थी. कमर पर कसे हुए इस गाउन में एक पैर के पास स्लिट भी अच्छा नहीं लग रहा था. खैर 34 साल की यह अदाकारा इस इवेंट पर अट्रैक्टिव नजर नहीं आईं.

इनपुट: आईएएनएस

Advertisement
Advertisement