बात जब फैशन की होती है, तो रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन का नाम टॉप की हस्तियों में आता है. लेकिन हाल ही में लॉस एंजेलिस के 'काउंटी म्यूजियम ऑफ आर्ट' के एक इवेंट में किम की ड्रेस कुछ खास कमाल नहीं कर पाई. क्योंकि उनकी ड्रेस अनफिट लग रही थी.
किम ने इस इवेंट में नीले रंग का गाउन पहन रखा था. जो की कमर से लेकर नीचे तक तो फिट था, लेकिन कमर से ऊपरी हिस्से में ढीला था, जो देखने में अनफिट-सा लग रहा था.
गाउन के एक कंधे पर स्पेगैटी स्ट्रैप थी और दूसरी ओर पूरी स्ट्रैप थी. कमर पर कसे हुए इस गाउन में एक पैर के पास स्लिट भी अच्छा नहीं लग रहा था. खैर 34 साल की यह अदाकारा इस इवेंट पर अट्रैक्टिव नजर नहीं आईं.
इनपुट: आईएएनएस