scorecardresearch
 

मां बन ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं किम

मशहूर सामाजिक हस्ती किम कार्डेशियन मां बनने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं. किम ने पिछले महीने बेटी नॉर्थ वेस्ट को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद किम का वजन भी कम हुआ है.

Advertisement
X
किम कार्डेशियन
किम कार्डेशियन

मशहूर सामाजिक हस्ती किम कार्डेशियन मां बनने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं. किम ने पिछले महीने बेटी नॉर्थ वेस्ट को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद किम का वजन भी कम हुआ है.

Advertisement

किम और उनके पुरुष मित्र कान्ये वेस्ट 15 जून को एक बेटी नॉर्थ के माता-पिता बने हैं. नार्थ के जन्म के बाद से किम और कान्ये मीडिया और चमक-दमक से दूरी बनाए हुए हैं.

सूत्रों ने एक वेबसाइट को बताया, 'किम काफी सुंदर दिख रही हैं. उनका वजन भी कम हुआ है. हालांकि यह कहना तो नहीं चाहिए कि वह अब भी एक तरीके से दुबली हैं, लेकिन वह पहले से ज्यादा सुंदर और पतली लग रही हैं.' किम को दक्षिणी कैलिफोर्निया में कार में जाते हुए देखा गया।

Advertisement
Advertisement