मशहूर सामाजिक हस्ती किम कार्डेशियन मां बनने के बाद और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगी हैं. किम ने पिछले महीने बेटी नॉर्थ वेस्ट को जन्म दिया. बेटी के जन्म के बाद किम का वजन भी कम हुआ है.
किम और उनके पुरुष मित्र कान्ये वेस्ट 15 जून को एक बेटी नॉर्थ के माता-पिता बने हैं. नार्थ के जन्म के बाद से किम और कान्ये मीडिया और चमक-दमक से दूरी बनाए हुए हैं.
सूत्रों ने एक वेबसाइट को बताया, 'किम काफी सुंदर दिख रही हैं. उनका वजन भी कम हुआ है. हालांकि यह कहना तो नहीं चाहिए कि वह अब भी एक तरीके से दुबली हैं, लेकिन वह पहले से ज्यादा सुंदर और पतली लग रही हैं.' किम को दक्षिणी कैलिफोर्निया में कार में जाते हुए देखा गया।