scorecardresearch
 

Kourtney Kardashian-Travis Barker Wedding: 30 मिनट में की शादी, न दी घरवालों को खबर, न मनाया कोई जश्न

चैपल के ओनर Marty Frierson ने शादी की ड‍िटेल्स दी है. Marty ने कहा- 'उनकी शादी में सिर्फ किस थे और गले लगाना था.. उनके बीच सांस लेने भर की भी जगह नहीं थी. वे प्यार में डूबे हुए थे.' उन्होंने आगे बताया क‍ि शादी चार लोगों की मौजूदगी में हुई जिनके पास आईफोन्स थे. वे अपने आईफोन से फोटो और वीड‍ियो ले रहे थे.

Advertisement
X
कॉर्टनी कर्दाश‍ियां-ट्रैव‍िस बार्कर
कॉर्टनी कर्दाश‍ियां-ट्रैव‍िस बार्कर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कॉर्टनी कर्दाश‍ियां ने की शादी
  • ग्रैमी अवॉर्ड्स के बाद की सरप्राइज वेड‍िंंग

कॉर्टनी कर्दाश‍ियां और ट्रैव‍िस बार्कर (Kourtney Kardashian-Travis Barker wedding) ने लॉस वेगस में सरप्राइज वेड‍िंग कर ली है. दोनों ने ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2022) के बाद रव‍िवार रात को यह बड़ा कदम उठाया है. कॉर्टनी और ट्रैव‍िस ने One Love Wedding Chapel में शादी की जिसके ओनर Marty Frierson ने शादी की ड‍िटेल्स दी है.  

Advertisement

People को दिए इंटरव्यू में Marty ने कहा- 'सिर्फ किस और गले लगाना था.. उनके बीच सांस लेने भर की भी जगह नहीं थी. वे प्यार में पूरी तरह से डूबे हुए थे.' उन्होंने आगे बताया क‍ि शादी चार लोगों की मौजूदगी में हुई जिनके पास आईफोन्स थे. वे अपने आईफोन से फोटो और वीड‍ियो ले रहे थे. Marty ने आगे कहा- 'मुझे नहीं पता क‍ि वे उनके दोस्त थे या उनकी सोशल मीड‍िया टीम. उन्होंने कॉर्टनी और ट्रैव‍िस के वॉक-इन, वॉक-आउट, Vows, किस, बुके टॉस करना, डांस सब कुछ क्ल‍िक किया. मैं आमतौर पर चैपल के लिए फोटोज लेता हूं जबक‍ि वे अपनी शादी को खुद ही संभालना चाहते थे.'

गर्लफ्रेंड Emily Miller से ब्रेकअप के बाद Too Hot To Handle स्टार Cam Holmes का खुलासा, 'शो में कई बार किया सेक्स'

Advertisement

आधी रात में की शादी 

रिपोर्ट्स के मुताब‍िक कॉर्टनी और ट्रैव‍िस ने आधी रात में चैपल के बारे में पूछताछ की और पता लगाया क‍ि वह खुला है या नहीं. उन्होंने रात 1:45 बजे सोमवार को शादी की. वेड‍िंग सेरेमनी आधे घंटे के अंदर खत्म हो गई थी. Marty ने बताया क‍ि कॉर्टनी और ट्रैव‍िस ने उन्हें पेमेंट दी और Elvis Presley के Impersonator (वह शख्स जो अमेर‍िकन म्यूज‍िक आइकन Elvis Presley के अंदाज को कॉपी करता हो) की मौजूदगी के बारे में आग्रह किया. 

The Crown एक्ट्रेस ने पहना भेड़ की खाल से बना मल्टीकलर गाउन, 4 लाख से भी ज्यादा है कीमत

तीन बच्चों की मां हैं कॉर्टनी 

कॉर्टनी की यह पहली शादी है पर वे पहले से तीन बच्चों की मां हैं. उनके तीनों बच्चे एक्स-बॉयफ्रेंड Scott Disick से हैं. वहीं ट्रैव‍िस की पिछली शादी Shanna Moakler से हुई थी. दोनों के एक बेटा और बेटी हैं.

 

Advertisement
Advertisement