scorecardresearch
 

आईक्लाउड अकाउंट हैक कर न्यूड टेप को लेकर क्रिस हुई ब्लैकमेल

रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर को उनके न्यूड टेप के लिए कोई ब्लैकमेल कर रहा है, जिसमें वह अपने कमरे में कपड़े बदलती नजर आ रही हैं.

Advertisement
X
Kris Jenner
Kris Jenner

रियलिटी टीवी स्टार क्रिस जेनर को उनके न्यूड टेप के लिए कोई ब्लैकमेल कर रहा है, जिसमें वह अपने कमरे में कपड़े बदलती नजर आ रही हैं.

Advertisement

एक वेबसाइट के मुताबिक, 59 साल की क्रिस का आईक्लाउड अकाउंट किसी ने हैक कर लिया है और उसकी सहायता से वह क्रिस के घर में सुरक्षा के लिए लगे कैमरों पर कंट्रोल कर और उनकी फुटेज हासिल कर रहा है.

क्रिस को इस बात की सूचना उनके निजी सहायक से मिली. उन्होंने बताया, 'मैं आपको असहज और परेशान नहीं करना चाहता लेकिन सूचना मिली है कि कोई है, जिसके पास आपका वीडियो टेप है और उसमें आप बिना कपड़ों के नजर आ रही हैं.' सहायक ने क्रिस को बताया, 'जब वे आपका आईक्लाउड अकाउंट हैक कर चुके हैं, तो मुझे लगता है कि वे आपके घर पर लगे कैमरों पर भी कंट्रोल कर सकते हैं.'

सहायक ने क्रिस को बताया कि हैकर फुटेज वाली टेप सार्वजनिक नहीं करने और लौटाने के बदले रुपये चाहते हैं.

Advertisement

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement