scorecardresearch
 

बर्थडे पार्टी की खास तस्वीरें केली जेनर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की

मॉडल एवं रिएलिटी टीवी स्टार केली जेनर अपने 18वें जन्मदिन की पार्टी में सिल्वर पोशाक और सुनहरी विग में नजर आईं. उन्होंने अपने परिवार और ब्वॉयफ्रेंड टायगा के साथ धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया.

Advertisement
X
Kylie jenner
Kylie jenner

मॉडल एवं रिएलिटी टीवी स्टार केली जेनर अपने 18वें जन्मदिन की पार्टी में सिल्वर पोशाक और सुनहरी विग में नजर आईं. उन्होंने अपने परिवार और ब्वॉयफ्रेंड टायगा के साथ धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया.

Advertisement

केली सोमवार को 18 साल की हो गईं और उन्होंने आधी रात को जन्मदिन का जश्न मनाया. एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, पार्टी के दौरान जब केली ने अपनी हरी नेलपॉलिश वाले खूबसूरत नाखूनों की नुमाइश की, तो उनकी अंगुली में अंगूठी पहन रखी थी और हाई हील्स के साथ शॉर्ट ड्रेस पहने वह बेहद खूबसूरत नजर आईं. केली पार्टी में ब्वॉयफ्रेंड टायगा के साथ पहुंचीं. टायगा ने काली ट्राउजर के साथ मैचिंग जैकेट और बेसबॉल कैप पहना था. टायगा ने केली को उनके जन्मदिन पर शानदार फरारी कार भी गिफ्ट की. मशहूर रियलिटी टीवी 'जेनर-कार्दाशियां' परिवार की छोटी बेटी केली ने इंस्टाग्राम पर फोटो भी शेयर की.

पार्टी में किम कार्दाशियां और केनी वेस्ट के साथ क्रिस जेनर-कोरे गैंबल, कोल कार्दाशियां -जेम्स हार्डन और कोर्टनी कार्दाशियां शामिल थे.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement