scorecardresearch
 

केली जेनर ने कान छिदवाए

रियलिटी टीवी स्टार केली जेनर ने कान छिदवाए हैं. उन्होंने एक मोबाइल एप्लीकेशन पर तस्वीर भी शेयर की. केली ने स्नैपचैट पर अपने छिदे हुए कानों की तस्वीर शेयर की.

Advertisement
X
रिएलिटी टीवी स्टार केली जेनर
रिएलिटी टीवी स्टार केली जेनर

रियलिटी टीवी स्टार केली जेनर ने कान छिदवाए हैं. उन्होंने एक मोबाइल एप्लीकेशन पर तस्वीर भी शेयर की. केली ने स्नैपचैट पर अपने छिदे हुए कानों की तस्वीर शेयर की.

Advertisement

एक हॉलीवुड वेबसाइट के अनुसार, एक फोटो में केली ने सोने की बालियां पहने हुए अपने दाएं कान की फोटो डाली. एक अन्य तस्वीर में उन्होंने गहनों से सजे बाएं कान की तस्वीर शेयर की. तस्वीरों में केली ने दोनों कानों में अलग-अलग बालियां पहन रखी हैं.

तस्वीरों में साफ तौर पर केली के कान बालियों के पास लाल और हल्के सूजे दिख रहे हैं, जिससे पता चलता है कि उन्होंने हाल ही में कान छिदवाए हैं.

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement