scorecardresearch
 

क्‍या काइली मिनॉग ने कर ली सगाई?

ऑस्‍ट्रेलिया की मशहूर सिंगर काइली मिनॉग चिल्टर्न फायरहाउस में अपने बॉयफ्रेंड जोशुआ के साथ दिखी और इस दौरान उनकी उंगली में हीरे की अंगूठी देखी गई.

Advertisement
X
काइली मिनॉग
काइली मिनॉग

Advertisement

लोकप्रिय पॉप गायिका काइली मिनॉग के हाथ में हाल में बड़े से हीरे की अंगूठी दिखी, जिसके बाद ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्होंने अपने अभिनेता प्रेमी जोशुआ सैसे से सगाई कर ली है. काइली (47) जेनेवा में दो सप्ताह की छुट्टियां मनाने के बाद यहां चिल्टर्न फायरहाउस में जोशुआ (28) के साथ देखी गईं. इस दौरान उनके बाएं हाथ की उंगली में हीरे की अंगूठी देखी गई.

समाचारपत्र 'द सन' ने एक सूत्र के हवाले से कहा, 'काइली के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान थी और हीरे की अंगूठी पर बहुत इठला रही थीं. ऐसा लग रहा था, मानो वह इस बारे में पूरी दुनिया को बताना चाहती हैं।'

काइली ने पूर्व में कहा था कि वह जोशुआ के साथ मिलकर अपने परिवार को आगे बढ़ाना चाहेंगी. उन्होंने कहा था, 'मेरी जिंदगी में प्यार है, जो एक खूबसूरत चीज है. मैं अपने प्रेमी मिस्टर जोशुआ की वजह से इस वक्त सातवें आसमान पर हूं।'

Advertisement

कुछ समय पहले ऑस्‍ट्रेलिया की मशहूर सिंगर काइली मिनॉग के एक वीडियो पर काफी बवाल मचा था, जिसमें वो संगीत की धुन पर कामोत्तेजक ढंग से सेक्‍सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. उस समय कई लोगों ने सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर अपने गुस्‍से का इजहार करते हुए मिनॉग की जमकर आलोचना भी की थी. आपको बता दें कि ये वही गायिका हैं जिन्‍होंने बॉलीवुड फिल्‍म 'ब्‍लू' में 'चिगी विगी...' गाना गाया था और अक्षय कुमार के साथ ठुमके भी लगाए थे.

Advertisement
Advertisement