हॉलीवुड सिंगर ब्रिटनी स्पीयर्स के कंजरवेटरशिप मामले में बड़ा मोड़ आया है. लॉस एंजलिस की जज ब्रेंडा पेनी ने ब्रिटनी के पिता जेमी स्पीयर्स को सिंगर की कंजरवेटरशिप से सस्पेंड कर दिया है. जेमी पिछले 13 सालों से ब्रिटनी के 60 मिलियन डॉलर की संपत्ति को संभाल रहे थे, जो वह आगे नहीं करेंगे.
जज ने सुनाया अपना फैसला
बुधवार को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई. इस दौरान लॉस एंजलिस की सुपीरियर कोर्ट जज ब्रेंडा पेनी ने कहा, 'हाल की स्थिति सही नहीं है. इससे टॉक्सिक पर्यावरण की बू आ रही है जिसे देखते हुए जेमी स्पीयर्स का सस्पेंशन आज से किया जाता है.' पेनी ने कहा कि जेमी की जगह टेम्पररी तौर पर John Zabel लेंगे, जो कि एक अकाउंटेंट हैं.
Bringing it back to the 2000s when everything was simpler before social media !!!! Should I bring these outfits back 😜💁🏼♀️👗📸 ???? PS I copied Reese Witherspoon 😉🤷🏼♀️🙊 !!!! pic.twitter.com/PUOTFJmfcg
— Britney Spears (@britneyspears) May 10, 2021
खुश होने का दिखावा करने के लिए ब्रिटनी स्पीयर्स ने फैंस ने मांगी माफी, लिखा इमोशनल पोस्ट
नवंबर में होगी एक और सुनवाई
इसके अलावा जज ने नवंबर की डेट दी है. आगे की सुनवाई में इस बात का फैसला किया जाएगा कि क्या ब्रिटनी स्पीयर्स की विवादित कंजरवेटरशिप को पूरी तरह से खत्म कर दिया जाना चाहिए. बता दें कि मामले के कोर्ट पहुंचने के बाद ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपने पिता और परिवार पर आरोप लगाया था कि कंजरवेटरशिप की आड़ में उनके साथ बुरा व्यवहार किया जा रहा है.
Bond Girls: हैली बेरी से लेकर उर्सुला आंद्रेस तकः इन एक्ट्रेसेस ने निभाया बॉन्ड गर्ल्स का रोल
ब्रिटनी के पिता पर है ये आरोप
कंजरवेटरशिप के साथ जेमी स्पीयर्स बेटी ब्रिटनी की निजी जिंदगी और बिजनेस अफेयर को साल 2008 से कंट्रोल कर रहे थे. 2008 में ब्रिटनी के मेंटल ब्रेकडाउन के बाद इस कंजरवेटरशिप की शुरुआत हुई थी. ब्रिटनी ने पिता पर मानसिक शोषण, घर में बंद रखने, निजी जीवन में कुछ ना करने देने, पैसों को अपने पास रखने और ब्रिटनी को शादी और बच्चे पैदा ना करने देने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे.