अमेरिका में 74वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्डस में सात पुरस्कार हासिल करने के बाद म्यूजिकल कॉमेडी 'ला ला लैंड' को ब्रिटिश अकादमी फिल्म पुरस्कार के लिए 11 श्रेणी में नोमिनेशन मिला है.
गोल्डन ग्लोब्स 2017: 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा का गोल्डन लुक देख आप कहेंगे WOW
वेबसाइट 'बीबीसी डॉट कॉम' के मुताबिक, यह फिल्म सर्वश्रेष्ठ फिल्म के तौर पर सबसे आगे है, जबकि रेयान गोसलिंग और एमा स्टोन अभिनीत फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने के लिए तैयार हैं. ब्रिटिश अकादमी फिल्म एवं टेलीविजन आर्ट्स पुरस्कार (बाफ्टा) समारोह 12 फरवरी को यहां रॉयल अल्बर्ट हॉल में आयोजित किया जाना है.
#LALALAND leads @BAFTA with 11 nominations, including Best Film, Best Director, Leading Actor and Leading Actress. https://t.co/Teu1t9Jp3K
— La La Land (@LaLaLand) January 10, 2017
गोल्डन ग्लोब्स 2017: जानें किसके हाथ में होगी कौन-सी बड़ी ट्रॉफी
उल्लेखनीय है कि दार्शनिक विज्ञान पर आधारित अराइवल और टॉम फोर्ड की डार्क ड्रामा 'नाक्टर्नल एनिमल' को नौ नामों में नामांकित किया गया है.
बॉलीवुड के दीवानों को भी इन 5 वजहों से पसंद आएगी 'ला ला लैंड'