पॉप स्टार लेडी गागा के बारे में खबर है कि वह टेलर किन्नी के साथ अपना विवाह इटली में करना चाहती हैं.
बताया जाता है कि अपनी विरासत को ध्यान में रख कर गागा इटली में शादी करने की इच्छुक हैं. न्यूयार्क पोस्ट की खबर के मुताबिक, टिल इट हैप्पन्स टू यू की 29 साल की सिंगर लेडी गागा के बारे में खबर है कि वह अपनी विरासत को ध्यान में रख कर यूरोपीय देश में शादी करेंगी. लेकिन शादी का यह समारोह निजी होगा. एक सूत्र ने बताया, वह अपनी विरासत का जश्न मनाना चाहती हैं. ऐसे में वह इटली के ग्रामीण इलाके में शादी करेंगी. वह भव्य और इतालवी तरीके से शादी करना चाहती हैं.
इनपुट: PTI