पॉप सिंगर लेडी गागा 57वें एनुअल ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह में टोनी बेनेट के साथ परफॉर्म करेंगी. गागा ने इस बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है.
एक वेबसाइट के
मुताबिक, 28 साल की गागा ने मंगलवार को ट्विटर पर लिखा, 'मैं और टोनी बेनेट यह घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित हैं कि हम इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स समारोह
में परफॉर्म करेंगे. ग्रैमी के आयोजकों और हमारे फैन्स का शुक्रिया.' उन्होंने ट्विटर पर बेनेट के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. उन्होंने यह भी ट्वीट किया, 'मैं
ग्रैमी समारोह में इस अद्भुत प्रतिभा के धनी हस्ति के साथ परफॉर्मेंस देने के लिए नॉमिनेट होने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं.' ग्रैमी समारोह का आयोजन 8
फरवरी को स्टेपल्स सेंटर में होगा, जिसकी मेजबानी रैपर एलएल कूल जे करेंगे. इस इवेंट में एरियाना ग्रैंड, एड शीरन, सैम स्मिथ, फैरेल विलियम्स, मिरांडा लाम्बर्ट, अशर,
मैडोना, एसी/डीसी और एरिक चर्च भी परफॉर्म करेंगे.
- इनपुट IANS