पॉप स्टार लेडी गागा ने मीट ड्रेस के बाद अब थॉन्ग और सी शैल की अंडरगारमेंट पहनकर अपने फैन्स को फिर से सरप्राइज कर दिया है.
ग्रीस के एथेंस हवाईअड्डे पर अपने फैंस और मीडिया से मिलने पहुंची गागा ने ब्लॉन्ड बालों की बिग, थॉन्ग और उस पर ट्रांसपैरेंट
स्कर्ट और सी शैल लुक की अंडरगारमेंट पहनी हुई थी.
अपने फैंस के लिए गागा ने अपने डासंर्स के क्रू के साथ एक छोटी-सी परफॉर्मेंस भी दी.
एक वेबसाइट के मुताबिक, गागा का यह लुक सैंड्रो बोत्तीसेली की पेंटिंग 'बर्थ ऑफ वीनस' पर बेस्ड था.
लेडी गागा ने ट्विटर पर अपलोड की न्यूड तस्वीर
गागा ने बाद में इस लुक
में खींची गई तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया और लिखा, 'गर्मजोशी भरा प्यारा-सा स्वागत करने के लिए तुम्हारा शुक्रिया
एथेंस'.