पॉपस्टार लेडी गागा ने टैटू बनवाते हुए अपनी तस्वीरें साझा की है. फोटो साझा करने वाली वेबसाइट इंस्टाग्राम पर शेयर इन तस्वीरों में से एक में गागा अपने कूल्हों का प्रदर्शन कर रही हैं. अपने प्रशंसकों को लिटिल मॉन्सटर्स और खुद को मदर मॉन्सटर कहने वाली गागा ने अपनी पीठ पर भी टैटू बनवाया है.
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक, इस समय अपने 'आर्टपॉप' संगीत दौरे के तहत यूरोप की यात्रा कर रहीं गागा ने गुरुवार को यह तस्वीर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की.
गागा ने जर्मनी के हैम्बर्ग स्थित डियर्स आई स्टूडियो में टैटू कलाकार एरिक गोंजेल्स से टैटू बनवाने के दौरान तस्वीरें खिंचवाई. एक तस्वीर में गागा ने अपनी पोशाक को इस तरह से समेट रखा है कि उनके कूल्हे दिखाई दे रहे हैं.
गागा ने तस्वीर के साथ शीर्षक में लिखा है, 'ओह .. इट्स टाइम मॉन्सटर्स. पाव्स अप.'