scorecardresearch
 

न्यूयॉर्क फैशन वीक फैशन वीक में लेडी गागा का मॉडलिंग डेब्यू

न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान डिजाइनर मार्क जैकॉब के फॉल 2016 रेडी टू वियर फैशन शो में मॉडलिंग कर पॉप सिंगर लेडी गागा ने रैंप मॉडलिंग की शुरुआत कर ली है.

Advertisement
X

Advertisement

हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने न्यूयॉर्क फैशन वीक के दौरान डिजाइनर मार्क जैकॉब के फॉल 2016 रेडी टू वियर फैशन शो से रैंप मॉडलिंग की शुरुआत की है.

एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एक बहुत लंबे ओवरकोट पहनकर गागा ने गुरुवार को रैंप पर तहलका मचा दिया. उसके साथ उन्होंने बेहद ऊंचे प्लैटफॉर्म बूट्स पहने हुए थे. गागा गहरी रंग की लिपस्टिक और ब्लीच्ड आईब्रोज के साथ रॉकस्टार के लुक वाले मेकअप में बेहद अलग दिख रही थीं. लेडी गागा ने बाद में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह पहली बार रैंप पर चलने की तैयारी करती दिखाई दे रही हैं.

शो पर उनके साथ सुपरमॉडल केंडल जेनर भी थीं. उन्होंने काले रंग का ट्वीड कोट और उससे मेल खाती स्कर्ट पहनी हुई थी. रैंप पर वॉक करते हुए उन्होंने अपनी यह तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर की हैं.

Advertisement
Advertisement