लॉस एंजेलिस में रविवार देर रात 72वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड समारोह में जानी मानी एक्ट्रेंस-सिंगरलेडी गागा को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा
गया. एक्टिंग करियर के इस पहले अवॉर्ड पाकर गागा काफी भावुक हो गईं.
अवॉर्ड समारोह में गागा को सीरियल 'अमेरिकन हॉरर स्टोरी: होटल' में निभाए गए उनके किरदार के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से नवाजा गया. पुरस्कार लेने पहुंचीं गागा ने कहा, 'मुझे इस वक्त ऐसा लग रहा है, जैसे मैं जॉन पैट्रिक शेन्ली की फिल्म 'मूनस्ट्रक' की चेर हूं. यह मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक है.'
इवेंट्स पर अकसर अपनी बोल्ड ड्रेसेज के लिए
जानी जाने वाली गागा गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के मौके पर काले रंग की ड्रेस में शानदार नजर आईं. लेडी गागा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस अवॉर्ड को पाकर
तस्वीर पोस्ट कर अपनी खुशी व्यक्त की.
अपने एक्टिंग करियर में पहला गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड पाकर
भावुक हुईं गागा, देखें वीडियो:
.@ladygaga wins at the #GoldenGlobes and we learn the only thing she can't do is... https://t.co/krBQId23OX
— Golden Globe Awards (@goldenglobes) January 11, 2016