scorecardresearch
 

लेडी गागा के पोर्ट्रेट की नीलामी

पॉप गायिका लेडी गागा के ‘वीडियो पोर्ट्रेट्स’ ने एक नीलामी में लगभग 10 लाख अमेरिकी डॉलर एकत्रित किए हैं.

Advertisement
X
पॉप स्टार लेडी गागा
पॉप स्टार लेडी गागा

पॉप गायिका लेडी गागा के ‘वीडियो पोर्ट्रेट्स’ ने एक नीलामी में लगभग 10 लाख अमेरिकी डॉलर एकत्रित किए हैं.

Advertisement

हफिंगटन पोस्ट की खबर के मुताबिक निर्देशक रॉबर्ट विल्सन ने ‘23 वीडियो पोर्ट्रेट्स ऑफ लेडी गागा’ की श्रृंखला को वार्षिक वाटरमिल सेंटर उत्सव में पेश किया. इसमें लेडी गागा के कुछ विवादास्पद चित्र भी शामिल हैं जैसे कि ‘बॉर्न दिस वे’. इस नीलामी में इन्हीं पोर्ट्रेट्स को बेचा गया.

लेडी गागा के पोर्ट्रेट्स की इस सीरीज को इससे पहले नवंबर में पेरिस के लोवरे में भी प्रदर्शित किया गया था.

लेडी गागा के बारे में रॉबर्ट ने कहा, 'एक कलाकार जिससे मैं हाल ही में अचंभित हुआ. वह बहुत अनुशानप्रिय है और उत्कृष्टतावादी भी. उनके पास अंदरूनी एकाग्रता है और सुंदरता है.' गागा के इन पोर्ट्रेट्स को 14 सितंबर तक प्रदर्शित किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement