scorecardresearch
 

मैगजीन की एडिटर बनीं लेडी गागा

अमेरिकन हॉरर स्टोरी (होटल) की स्टार लेडी गागा को वी मैगजीन के जनवरी अंक का अतिथि संपादक बनाया गया है और कवर पेज पर उनकी तस्वीर छाप कर उन्हें सम्मानित किया गया है.

Advertisement
X
लेडी गागा
लेडी गागा

अमेरिकन हॉरर स्टोरी (होटल) की स्टार लेडी गागा को वी मैगजीन के जनवरी अंक का अतिथि संपादक बनाया गया है और कवर पेज पर उनकी तस्वीर छाप कर उन्हें सम्मानित किया गया है.

Advertisement

पीपुल मैग्जीन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 29 साल की गागा ने इस अंक के लिए निक नाइट, स्टीवन क्लेन, इनेज एवं विनूध सहित अपने करीबी लोगों की मदद ली है.

गागा ने कहा , वी का यह अंक इन सभी लोगों की है जिन्होंने एक साथ आकर कला और फैशन के एक जुनून को व्यक्त किया है, जिन्होंने वास्तव में अच्छा काम किया और चीजों को बदला है.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement