scorecardresearch
 

न्‍यूड सूट पहनकर अपनी बर्थडे पार्टी में पहुंची लेडी गागा

पॉप गायिका लेडी गागा अपने 28वें जन्‍मदिन की पार्टी में जब न्‍यूड रंग का बॉडीसूट पहनकर पहुंची तो सबकी नजरें उन्‍हीं पर टिक गईं.

Advertisement
X
लेडी गागा
लेडी गागा

पॉप गायिका लेडी गागा अपने 28वें जन्‍मदिन की पार्टी में जब न्‍यूड रंग का बॉडीसूट पहनकर पहुंची तो सबकी नजरें उन्‍हीं पर टिक गईं.

Advertisement

रोजलैंड बॉलरूम थिएटर में गागा के इस ड्रेस को सभी हैरत भरी नजरों से देखने लगे. इस अद्भुत ड्रेस में कुछ लाल रंग के फूल इस अंदाज में लगाए गए थे, जिससे उनके निजी अंगों को ढंका जा सके.

लाल गुलाब से मेल खाते लाल नेट से उनका चेहरा ढंका हुआ था, हाथों में सफेद गुलाब के फूलों का गुच्‍छा था. उन्‍होंने इस ड्रेस के साथ पिंक रंग के प्‍लैटफॉर्म सैंडल पहने थे. गाड़ी से उतकर गागा ने अपने फैन्‍स का अभिनंदन किया.

 

गागा ने अपने जन्‍मदिन का जश्‍न कुछ सात रातों का रखा है, जिसमें वह अपने कुछ हिट गानों पर परफॉर्म भी करेंगी.

 

यही नहीं, उन्‍होंने अपने परफॉर्मेंस की तैयारी की तस्‍वीरें भी ट्विटर पर फैन्‍स के साथ शेयर की.

Advertisement

गागा ने अपने फैन्‍स को जन्‍मदिन की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया भी कहा.

उन्‍होंने अपने जन्‍मदिन की कई तस्‍वीरें फैन्‍स के लिए ट्विटर पर शेयर की.

 गागा के जन्‍मदिन पर उनके चाहने वालों ने उन्‍हें फूलों के गुलदस्‍ते और केक भेजे.

 

Advertisement
Advertisement