scorecardresearch
 

लेडी गागा ने गुदवाया 17वां टैटू

लेडी गागा ने हाल ही में अपना 17वां टैटू बनवाया और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. गागा ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपने 'आर्मपिट' में टैटू बनवाती दिख रही हैं. यह टैटू उनके फैन्स के लिए ट्रिब्यूट है. टैटू का डिजाइन पर्पल इंक से बनाया गया है. उसने नीचे लिखा है, 'मदर मॉन्स्टर'.

Advertisement
X
Lady Gaga
Lady Gaga

लेडी गागा ने हाल ही में अपना 17वां टैटू बनवाया और इसकी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. गागा ने एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वह अपने 'आर्मपिट' में टैटू बनवाती दिख रही हैं. यह टैटू उनके फैन्स के लिए ट्रिब्यूट है. टैटू का डिजाइन पर्पल इंक से बनाया गया है. उसने नीचे लिखा है, 'मदर मॉन्स्टर'. लेडी गागा न्यूड तो नहीं, पर न्यूड से कम भी नहीं

Advertisement

लेडी गागा ने अपना ही निकनेम 'मदर मॉन्स्टर' रखा है. हालांकि उनके लाखों फैन्स उन्हें 'लिटल मॉन्स्टर' कहकर बुलाती है. इस नाम को वह पहले ही अपनी बांह पर उकेर चुकी हैं.

28 वर्षीय गायिका ने मंगलवार रात यह टैटू गुदवाने का फैसला किया. इस दिन उनकी पहली एलबम के 'द फेम मॉन्स्टर' की रिलीज को पांच साल पूरे हो रहे थे.

Advertisement
Advertisement