'स्पेक्टर' जेम्स बॉन्ड सीरीज की अब तक की सबसे महंगी फिल्म होगी. यह खुलासा सोनी पिक्चर्स के लीक दस्तावेजों से हुआ है. 'सीएनएन' के पास मौजूद दस्तावेजों के मुताबिक एमजीएम स्टूडियो जोनाथन ग्लिकमन ने नवंबर में यह कहते हुए एक गोपनीय ज्ञापन भेजा था कि फिल्म का बजट 30 करोड़ डॉलर के बीच बैठ रहा है, जो इस सीरीज की फिल्म 'स्काईफॉल' से भी कहीं ज्यादा है, जिसका बजट करीब 21 करोड़ डॉलर था.
ग्लिकमन ने कहा कि हम मानते हैं कि 'स्पेक्टर' को पिछली कुछ फिल्मों से जोड़ने की जरूरत है और हमें दर्शकों की उम्मीदों पर खरा भी उतरना चाहिए. इसके बावजूद हमें बजट में कटौती के रास्ते तलाशने चाहिए. 'स्पेक्टर' की शूटिंग सोमवार से लंदन के पाइनवुड स्टूडियो में शुरू हो चुकी है.