scorecardresearch
 

कुत्ते के नाम 10 हजार डॉलर की वसीयत

दिवंगत एक्ट्रेस लॉरेन बैकॉल अपनी वसीयत में अपने कुत्ते के लिए 10,000 डॉलर छोड़ गई हैं.

Advertisement
X
एक्ट्रेस लॉरेन बैकॉल
एक्ट्रेस लॉरेन बैकॉल

दिवंगत एक्ट्रेस लॉरेन बैकॉल अपनी वसीयत में अपने कुत्ते के लिए 10,000 डॉलर छोड़ गई हैं.

Advertisement

लॉरेन का इस महीने निधन हो गया था. एक वेबसाइट के अनुसार वसीयत के मुताबिक उनके पोतों को 2,50,000 डॉलर (प्रत्येक), अर्से से उनके साथ रह रहे कर्मचारियों को 35,000 डॉलर और उनके कुत्ते पैपीलन सोफी की देखरेख के लिए 10,000 डॉलर दिए जाएंगे.

वसीयत के कागजात मैनहट्टन सरोगेट की अदालत में दाखिल किए गए.

डकोटा इमारत स्थित उनके अपार्टमेंट और उनकी बाकी संपत्ति और उसके अंदर रखा सारा सामान उनके तीन बच्चों लेसिल बोगार्ट, स्टीफेन हमफ्रे बोगार्ट और सैम रोबार्ड्स में बंटेगा.

Advertisement
Advertisement