पूर्व टॉवी स्टार लॉरेन गुजर इन दिनों बहुत गुस्से में हैं. उनका यह गुस्सा पूर्व ब्वाय फ्रेंड जैक मैकलीन के साथ उनके अंतरंग संबंधों के एक वीडियो के लीक होने के बाद फूटा है. उनका यह वीडियो इन दिनों तमाम मोबाइल फोनों पर देखा जा रहा है.
रविवार को अंग्रेजी अखबार ‘द सन’ में छपी रिपोर्ट के अनुसार 6 सैकेंड के इस वीडियो क्लिप में 28 वर्षीय लॉरेन अपने ब्वॉय फ्रेंड के साथ अंतरंग पलों में दिख रही हैं. इस वीडियो में लॉरेन 24 वर्षीय मैकलीन के ऊपर नजर आ रही हैं.
अखबार के अनुसार लॉरेन के पूर्व प्रेमी ने गुप्त रूप से यह वीडियो अपने मोबाइल फोन में शूट किया था. यह बेडरूम वीडियो उस समय शूट किया गया था, जब दोनों इपिंग में एक ही घर में रहते थे.
लॉरेन का कहना है कि उनकी प्राइवेट जिंदगी इस तरह से सबके सामने है और यह बेहद खतरनाक बात है. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि यह वीडियो जैक ने ही लीक किया है या नहीं. उन्होंने कहा वे जैक से बहुत गुस्सा हैं. दोनों का पिछले साल दिसंबर में ब्रेक-अप हो गया था.