अमेरिकी टीवी सीरीज 'लार्वेन एंड शर्ली' की अभिनेत्री व हिट फिल्मों 'बिग' और 'अ लीग ऑफ देयर ओन' की निर्देशक पेनी मार्शल का 75 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनके पब्लिसिस्ट ने यह जानकारी दी. बीबीसी के मुताबिक, उनके पब्लिसिस्ट ने कहा कि मार्शल का निधन सोमवार को उनके हॉलीवुड हिल्स स्थित घर में हो गया. वे डायबिटीज संबंधी जटिलताओं की शिकार थीं.
आईएएनएस के मुताबिक, फिल्म 'बिग' की सफलता ने मार्शल को पहली ऐसी महिला निर्देशक बना दिया जिनकी फिल्म ने अमेरिकी बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की. वह पहली ऐसी महिला निर्देशक भी बनीं जिनकी दो फिल्मों ने 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की और दूसरी ऐसी महिला निर्देशक रहीं जिनकी फिल्म बतौर सर्वश्रेष्ठ पिक्चर ऑस्कर के लिए नामित हुई.
IMDb टॉप-10 इंडियन स्टार्स: दीपिका ने मारी बाजी, शाहरुख को पछाड़ा
साल 2004 में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम में वह स्टार से सम्मानित की गईं. टीवी सीरीज 'लार्वेन एंड शर्ली' के बाद उन्होंने निर्देशन और निर्माण क्षेत्र में हाथ आजामाया और टॉम हैंक्स अभिनीत उनकी फिल्म 'बिग' ने जबरदस्त सफलता हासिल की. उनकी पहली फिल्म 'जंपिन जैक फ्लैश' (1986) थी. उन्होंने फिल्म 'अवेकनिंग्स' में रॉबर्ट डी नीरो और रॉबिन विलियम्स को निर्देशित किया, जो सर्वश्रेष्ठ पिक्चर सहित तीन एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए नामित हुआ.
पेनी मार्शल के निधन पर हॉलीवुड के कई बड़े सितारों ने शोक जताया.
Mourning the loss of a funny, poignant, and original American voice. Penny Marshall was a pioneer in television and the big screen who understood humor comes in many forms and some of life's deeper truths require a laugh. She will be missed. May she RIP.
— Dan Rather (@DanRather) December 18, 2018
Penny Marshall was a sweet woman. I was very fortunate to spend time with her. So many laughs. She had a heart of gold. Tough as nails. She could play round ball with the best of them. Always All love, D
— Danny DeVito (@DannyDeVito) December 18, 2018
Yesterday I held a Golden Gloves award from the 1930’s, given to me by Penny Marshall.
Hadn’t seen it in years.
Then today’s news...
Penny told me the story of Jim Braddock, which became the movie Cinderella Man. She was kind, she was crazy,so talented and she loved movies. RIP
— Russell Crowe (@russellcrowe) December 18, 2018
एडवोकेसी ग्रुप 'वीमेन एंड हॉलीवुड' की संस्थापक मेलिसा सिल्वरस्टाइन ने बीबीसी को बताया, "उन्होंने व्यवसायिक फिल्में ऐसे समय में की जब महिलाएं स्टूडियो फिल्में नहीं करती थीं और इसलिए वह स्टूडियो फिल्मों की दुनिया की अगुआ बनीं."