ऑस्कर्स 2016 में बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से नवाजे गए हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो इन दिनों विक्टोरिया की सीक्रेट मॉडल को डेट कर रहे हैं.
ये मॉडल हैं चेलसे वीमर जिनके साथ लियोनार्डो आज कल ज्यादा से ज्यादा समय बिता रहे हैं. पिछले हफ्ते ये दोनों मालीबू के नोबू में साथ समय बिताते नजर आए थे. इतना ही नहीं वीमर ने इस जगह पर बिताए गए यादगार पलों की कुछ तस्वीरे भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
बता दें कि 19 साल की चेलसे नीदरलैंड की हैं और वह 2012 में 'फेस ऑफ हॉलैंड' की विनर भी रह चुकी हैं. हालांकि लियोनार्डो के करीबी दोस्त इनके बीच बढ़ रही नजदीकियों की खबरों को सिर्फ अफवाह बता रहे हैं.
हाल ही में लियोनार्डो के एक करीबी ने डेट करने की इस अफवाह को दरकिनार करते हुए कहा, 'ये सब गलत है. लियोनार्डो किसी के साथ समय नहीं बिता रहे हैं. उन्होंने ज्यादातर समय इंडोनेशिया में इकोसिस्टम को बचाने की कोशिश में बिताया है.'