scorecardresearch
 

25 साल छोटी मॉडल संग रिश्ते में 48 साल का एक्टर? डिनर डेट की फोटो वायरल

हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो और मॉडल विक्टोरिया लमास को साथ में डिनर के लिए जाते देखा गया था. 48 साल के एक्टर और 23 साल की मॉडल साथ में द बर्ड स्ट्रीट क्लबहाउस नाम के रेस्टोरेंट के बाहर दिखे थे. माना जा रहा है कि दोनों रिश्ते में हैं. हालांकि अभी इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है.

Advertisement
X
लियोनार्डो डिकैप्रियो
लियोनार्डो डिकैप्रियो

हॉलीवुड की आइकॉनिक फिल्म से फेम पाने वाले एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो आज इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. लियोनार्डो अपने हर रोल में कमाल करते हैं. ऐसी कोई फिल्म नहीं है, जिसमें उन्होंने जबरदस्त परफॉरमेंस ना दिया हो. अपने एक्टिंग टैलेंट के अलावा लियोनार्डो डिकैप्रियो को उनकी डेटिंग लाइफ की वजह से भी जाना जाता है. अक्सर ही अपने रिश्तों और उम्र में छोटी लड़कियों को डेट करने के लिए लियोनार्डो सुर्खियां बटोरते हैं. अब उन्हें एक बार फिर एक यंग मॉडल के साथ देखा गया है.

Advertisement

25 साल छोटी लड़की को कर रहे डेट? 

कुछ दिन पहले लियोनार्डो डिकैप्रियो और मॉडल विक्टोरिया लमास के साथ डिनर के लिए जाते देखा गया था. बताया जा रहा है कि विक्टोरिया और लियोनार्डो की उम्र के बीच 25 साल का फासला है. 48 साल के एक्टर और 23 साल की मॉडल साथ में द बर्ड स्ट्रीट क्लबहाउस नाम के रेस्टोरेंट के बाहर दिखे थे. दोनों रेस्टोरेंट से अलग-अलग बाहर आए थे, लेकिन बाद में एक ही गाड़ी में बैठे और रवाना हुए थे. यहीं से उनकी डेटिंग की अफवाहों की शुरुआत हुई.

विक्टोरिया लमास, फिल्म फैल्कन क्रेस्ट में नजर आए एक्टर लोरेंजो लमास की बेटी हैं. मॉडल होने के साथ-साथ विक्टोरिया एक्ट्रेस भी हैं. उन्होंने द लैस थिंग दैट अर्थ सेड, टू नाइनर, अ वर्चुअस रोल जैसी फिल्मों में काम किया है. लियोनार्डो डिकैप्रियो संग विक्टोरिया लमास के रिश्ते पर बात करते हुए एक सूत्र ने बताया है कि दोनों के बीच कुछ नहीं चल रहा है. हालांकि सोशल मीडिया यूजर्स का कुछ और ही ख्याल है. दोनों की फोटोज भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं.

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Izabel Alves (@fofocamiope)

अगस्त में हुआ था ब्रेकअप

अगस्त 2022 में लियोनार्डो डिकैप्रियो और उनकी गर्लफ्रेंड कमिला मोरोन का ब्रेकअप हुआ था. 25 साल की कमिला से रिश्ता तोड़ने के लिए लियोनार्डो जमकर ट्रोल हुए थे. सोशल मीडिया यूजर्स का दावा था कि एक्टर 25 साल से ज्यादा उम्र की लड़कियों को डेट नहीं करते हैं. इसके लिए कई यूजर्स ने उनकी निंदा भी की थी. ब्रेकअप के कुछ समय बाद लियोनार्डो डिकैप्रियो को सुपरमॉडल जीजी हदीद के साथ देखा गया था. दोनों के रिश्ते में होने की अफवाहें खूब उड़ीं. हालांकि अब ये कहना मुश्किल है कि लियोनार्डो डिकैप्रियो सही में किसको डेट कर रहे हैं.

 

Advertisement
Advertisement