scorecardresearch
 

जहाज पर कराटे का अभ्यास करते दिखे लियोनार्डो डिकैप्रियो

हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को हाल में फ्रांस के सेंट-ट्रोपेज में एक जहाज पर कराटे का अभ्यास करते देखा गया है.

Advertisement
X
कराटे का अभ्यास करते लियोनार्डो डिकैप्रियो
कराटे का अभ्यास करते लियोनार्डो डिकैप्रियो

हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डिकैप्रियो को हाल में फ्रांस के सेंट ट्रोपेज में एक जहाज पर कराटे का अभ्यास करते देखा गया है.

Advertisement

अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार कुछ तस्वीरों में एक्टर ऊंची छलांग लगाते हुए दिख रहे थे तो कुछ में वह जहाज के डेक पर मुक्केबाजी करते दिख रहे थे. अपनी फिल्म 'द वूल्फ ऑफ वॉल स्ट्रीट' की वजह से डिकैप्रियो काफी चर्च‍ित रहे थे.

मीडिया में छपी इस हफ्ते के शुरू की तस्वीरों में डिकैप्रियो जींस और टीशर्ट में दिख रहे हैं. वह अभ्यास के दौरान काफी गंभीर दिख रहे थे.

39 साल के डिकैप्रियो फिलहाल फिल्म 'द रेवीनैंट' की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें उनके साथ टॉम हार्डी और विल पोल्टर हैं. यह फिल्म 25 दिसंबर 2015 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement