फेमस हॉलीवुड फिल्म 'टाइटैनिक' के एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo Dicaprio) अपने ब्रेकअप को लेकर चर्चा में हैं. कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि 47 साल के लियोनार्डो का ब्रेकअप, उनकी 25 साल की गर्लफ्रेंड कमिला मोरोन (Camila Morrone) से हो गया है. अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, लियोनार्डो अमेरिकन सुपरमॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) के साथ रिश्ते में हैं.
जीजी संग हैं लियोनार्डो?
बताया जा रहा है कि ब्रेकअप के बाद से लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo Dicaprio) और जीजी हदीद (Gigi Hadid) काफी समय साथ में बिता चुके हैं. इन टच वीकली वेबसाइट ने सूत्रों के हवाले से बताया, 'लियो और जीजी इन गर्मियों में कई बार मिले हैं. दोनों एक दूसरे को कई सालों से जानते हैं. दोनों एक दूसरे की तरफ बेहद आकर्षित हैं. वो (जीजी) बिल्कुल उनकी पसंद की हैं. सुन्दर, सेक्सी लेकिन पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखने वाली.'
अगर लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo Dicaprio) और 27 साल की जीजी हदीद (Gigi Hadid) ने एक दूसरे को ऑफिशियली डेट करना शुरू कर दिया तो वह हॉलीवुड के ए-लिस्ट कपल्स में से एक बन जाएंगे. सूत्र ने बताया, 'दोनों का रिश्ता कैजुअल है. लेकिन दोनों के बहुत से कॉमन दोस्त हैं.' एक और करीबी सूत्र ने कहा कि लियो और जीजी बस करीबी दोस्तों की तरह समय बिता रहे हैं.
क्योंकि टूटा कमिला-लियो का रिश्ता?
30 अगस्त को खबर आई थी कि लियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo Dicaprio) और उनकी गर्लफ्रेंड कमिला मोरोन (Camila Morrone) का ब्रेकअप हो गया है. दोनों का रिश्ता चार सालों तक चला. ब्रेकअप को लेकर सूत्रों ने बताया था कि 'कपल बीच में कई बार ब्रेक ले चुका था. दोनों इस बात का फैसला करना चाह रहे थे कि वह लंबे समय तक साथ रह सकते हैं या नहीं. लियो की सभी गर्लफ्रेंड्स की तरह कमिला भी अपने काम में व्यस्त हो गई थीं, तो लियो और उनके बीच दूरी आ गई. लड़ाई करके ब्रेकअप करने के बजाए दोनों ने अलग समय बिताना सही समझा.'
सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
ब्रेकअप की खबरें आने के बाद से लियोनार्डो डिकैप्रियो का मजाक भी इंटरनेट पर खूब बन रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स इस बात को नोटिस कर लियोनार्डो का मजाक उड़ा रहे हैं कि वह 25 साल की उम्र से बड़ी लड़की को डेट करते ही नहीं हैं. यूजर्स ने यह भी नोटिस किया कि कमिला कुछ महीनों पहले ही 25 की हुई थीं. ऐसे में कई यूजर्स ने लियोनार्डो डिकैप्रियो पर आरोप लगाया कि वह 25 से कम उम्र की लड़कियों को ही पसंद करते हैं और यह गलत है. उन्हें अपनी उम्र की औरतों को डेट करना चाहिए, ना कि 20 साल की लड़कियों को.
फेमस सिंगर को डेट कर चुकी हैं जीजी
जीजी हदीद (Gigi Hadid) की बात करें तो इस समय उनकी जिंदगी में बॉयफ्रेंड के अलावा कई और चीज मायने रखती हैं. जीजी, दो साल की बेटी की मां हैं. वह अपनी बेटी Khai के साथ-साथ करियर पर भी फोकस कर रही हैं. वो 'वन डायरेक्शन' का हिस्सा रहे सिंगर Zayn Malik के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं. 2015 से 2019 तक दोनों ऑन-ऑफ रिलेशनशिप में थे.
2020 में दोनों का रोमांस फिर शुरू हुआ और इसी साल सितम्बर में उन्होंने बेटी का दुनिया में स्वागत किया था. इसके बाद अक्टूबर 2021 में दोनों फिर से अलग हो गए. बताया जाता है कि इसका कारण Zayn की, जीजी की मां योलांडा हदीद संग लड़ाई थी. हालांकि दोनों साथ ही अपनी बेटी की परवरिश कर रहे हैं.