हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म 'टाइटैनिक' के एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. अब एक बार फिर 48 साल के एक्टर का नाम 25 साल की एक इटालियन मॉडल से जोड़ा जा रहा है. इस मॉडल का नाम विट्टोरिया सेरेटी है. माना जा रहा है कि विट्टोरिया में लियोनार्डो को अपनी सच्ची मोहब्बत मिल गई है.
लियोनार्डो डिकैप्रियो को 25 साल और उससे कम की लड़कियों को डेट करने के लिए जाना जाता है. इसे लेकर वो ट्रोल भी हो चुके हैं और उनकी आलोचना भी हो चुकी है. हालांकि एक बार फिर एक्टर का नाम 25 साल की मॉडल से जुड़ा है. मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, लियोनार्डो, विट्टोरिया सेरेटी संग सेटल होने की प्लानिंग कर रहे हैं. दोनों की उम्र में 23 साल का फासला है. उन्हें अक्सर साथ में ट्रैवल करते देखा जाता है. कपल की वायरल हुई तस्वीरों में लियोनार्डो, मॉडल के प्यार में खोए साफ नजर आते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, विट्टोरिया सेरेटी को अब लियोनार्डो डिकैप्रियो की गर्लफ्रेंड भी बुलाया जाने लगा है. पिछले महीने कपल को सांता बारबरा में आइस कॉफी पीते देखा गया था. दोनों व्हाइट आउटफिट में ट्विन कर रहे थे. गलियों में घूमते हुए उनकी तस्वीरें खींची गई थीं. बाद में लियोनार्डो और विट्टोरिया स्पेन के इबीजा के एक पब में लिपलॉक करते नजर आए थे.
कौन है विट्टोरिया सेरेटी?
विट्टोरिया सेरेटी एक इटालियन मॉडल हैं. उन्हें वोग मैगजीन के दुनियाभर के एडिशन के कवर्स पर देखा जा चुका है. वोग इटालिया के मुताबिक, विट्टोरिया साल 2018 की सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली मॉडल थीं. साल 2020 में उन्होंने फेमस इटालियन डीजे Matteo Miller से शादी की थी. हालांकि साल के अंत तक दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. उन्होंने एक अजीब पोस्ट शेयर कर पति से अलग होने का ऐलान किया था. इस साल की शुरुआत में Matteo और विट्टोरिया को अपनी वेडिंग रिंग के बिना देखा गया था. उन्होंने अपने मैरिटल स्टेटस को लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है.
जीजी हदीद से जुड़ा था नाम
एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो की बात करें तो पिछले सालों में उनका नाम कई मॉडल्स और एक्ट्रेसेज से जुड़ चुका है. साल 2022 में एक्ट्रेस Camila Morrone से उनका ब्रेकअप हुआ था. इसके बाद सुपरमॉडल जीजी हदीद संग उनके समय बिताते देखा गया. भारतीय मूल की ब्रिटिश मॉडल नीलम गिल के साथ भी लियोनार्डो नजर आए थे. फिल्मों की बात करें तो एक्टर जल्द ही डायरेक्टर Martin Scorsese की पीरियड फिल्म 'किलर्स ऑफ द फ्लावर मून' में दिखेंगे. ये फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी.