हॉलीवुड एक्टर लियोनार्डो डिकैप्रियो को बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीते हुए एक हफ्ता हो गया है लेकिन वह अभी तक इसका जश्न मना रहे हैं. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक डिकैप्रियो जीत के बाद से ही जश्न के मूड में हैं.
खबरों की मानें तो डिकैप्रियो जीत के बाद से ही दोस्तों के साथ जश्न मना रहे हैं. वह 28 फरवरी से ही लॉस एंजेलिस के कई क्लबों में अपने दोस्तों के साथ पार्टी के मूड में नजर आए हैं.
गौरतलब है कि 88वें ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म 'दि रेवनेंट' के लिए डिकैप्रियो को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. इससे पहले भी वह ऑस्कर के लिए चार बार नॉमिनेट हो चुके थे लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी.